Azaad-bharat News/रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 595 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। भर्ती परीक्षा के परिणामों के आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए दस्तावेज सत्यापन 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
595 पद हेतु कुल 1546 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन निर्धारित तिथि को प्रथम पाली दस बजे एवं द्वितीय पाली 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित एवं अयोग्य पाए जाने पर उक्त अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती संबंधी प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताओं एवं अन्य अहर्ताओं का प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अहर्ताओं एवं अन्य अहर्ताओं के प्रमाण पत्र मान्य नही होंगे। इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों/ अनुभव/ स्थायी जाति/ निवास/आय/ निशक्तजन प्रमाण पत्र / पहचान पत्र/ अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक– एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। आवश्यक शैक्षणिक अहर्ता एवं अन्य प्रमाण पत्र की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी एवं इस संबंध में कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
हिंदी,अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, भौतिक शास्त्र, गणित,रसायन शास्त्र,वनस्पति शास्त्र,प्राणी शास्त्र, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, भूगर्भशास्त्र, सैन्य विज्ञान, वाणिज्य,विधि,गृह विज्ञान,संस्कृति, प्राचीन,भारतीय इतिहास,लोक प्रशासन, मानव शास्त्र,दर्शन शास्त्र,मनोविज्ञान,वेद,ज्योतिष एवं सूचना प्रौद्योगिकी के लिए प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।