Azaad-bharat News/Gulbenkian Prize for Humanity भारतवंशी विज्ञानी डॉ. रतन लाल को गुलबेंकियन मानवता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक कृषि मॉडल आंध्र प्रदेश कम्युनिटी मैनेज्ड नेचुरल फॉर्मिंग (एपीसीएनएफ) को भी ये अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। डॉ. रतन लाल को मिस्त्र के एक संगठन के साथ संयुक्त रूप से 10 लाख यूरो का पुरस्कार मिलेगा.
भारतवंशी विज्ञानी डॉ. रतन लाल ने जीता ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड, मिलेगा 10 लाख यूरो का पुरस्कार
टिकाऊ कृषि में अग्रणी योगदान के लिए डॉ. रतन लाल को यह सम्मान मिलेगा।
HIGHLIGHTS
एंजेला मार्केल की अध्यक्षता वाली निर्णायक मंडल ने किया विजेताओं का चयन।
डॉ. रतन लाल को मिस्त्र के एक संगठन के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा 10 लाख यूरो का पुरस्कार।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतवंशी विज्ञानी डॉ. रतन लाल और प्राकृतिक कृषि मॉडल आंध्र प्रदेश कम्युनिटी मैनेज्ड नेचुरल फॉर्मिंग (एपीसीएनएफ) को गुलबेंकियन मानवता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
कैलोस्टे गुलबेंकियन फाउंडेशन ने शुक्रवार को कहा कि टिकाऊ कृषि में उनके अग्रणी योगदान के लिए डॉ. रतन लाल और एपीसीएनएफ को सम्मान मिलेगा। एपीसीएनएफ और मृदा विज्ञानी डॉ. रतन लाल को मिस्त्र के एक संगठन के साथ संयुक्त रूप से 10 लाख यूरो का पुरस्कार मिलेगा।
दस लाख से अधिक किसान लाभान्वित
एपीसीएनएफ से आंध्र प्रदेश में पांच लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दस लाख से अधिक छोटे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मार्केल की अध्यक्षता वाली निर्णायक मंडल ने 117 देशों के 181 नामांकनों में से विजेताओं का चयन किया।