Azaad-bharat News/मथुरा। राधा ऑर्चिड कॉलोनी में 30 अगस्त को सराफा कारोबारी अश्वनी कुमार के घर डकैती के इरादे से आए फर्जी ईडी गिरोह के बदमाश को गोविंद नगर पुलिस ने सोमवार सुबह पौने 10 बजे नए बस स्टैंड के पास से दबोच लिया है। आरोपी जेल में बंद महिला प्रोफेसर से मिलने आया था। प्रकरण में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य सरगना समेत आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के राधा ऑर्चिड निवासी अश्वनी कुमार अग्रवाल के घर पर 30 अगस्त की सुबह 6.20 बजे फर्जी ईडी अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने डकैती के उद्देश्य से घर में घुसने का प्रयास किया था।
वारदात में विफल होने पर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने 11 सितंबर को फर्जी ईडी टीम के एक शातिर जगदीप सिंह निवासी गांव नदाला जिला कपूरथला पंजाब को गिरफ्तार किया था। शातिर से पूछताछ में अहम सुराग मिले थे। इसके बाद पुलिस ने 15 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की रहने वाली महिला प्रोफेसर शिखा लोचन समेत मथुरा के शातिर नरेश निवासी रामनगर जमुनापार, गोविंद निवासी धौलीप्याऊ, जीतेश निवासी आदर्शनगर महोली रोड और देवेश निवासी गांव जमालपुर थाना फरह को गिरफ्तार किया था। बदमाशों से पूछताछ में प्रकरण में एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं। 20 सितंबर को पुलिस हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना कुंडली के गांव साफियाबाद निवासी रोहित को दबोचा था।