Azaad-bharat News/रायगढ़: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज से 39वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर कमलों द्वारा हुआ। गणेश पूजन और वंदन के साथ ही छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से इस समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। चक्रधर समारोह, रायगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं। चक्रधर समारोह 10 दिवसीय कार्यक्रम कला एवं संस्कारधानी नगरी रायगढ़ में महापरब की तरह रहता है।जिसकी ख्याति न केवल देश विदेश तक गूंजती है। इस मंच मे हर कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर अपने को गर्वान्वित मानता है।