भोपाल: भाजपा नेता मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। परेड ग्राउंड में बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और आमलोग भी उपस्थित रहे।
कौन हैं मोहन यादव
58 साल के मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री थे। यादव ने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी। मोहन यादव आरएसएस के बेहद करीबी माने जाते हैं। यादव ने साल 1984 में ABVP उज्जैन के नगर मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। वो साल 1993 से 1995 के बीच आरएसएस उज्जैन शहर के खंड कार्यवाह का पद संभाले। वो राज्य के सबसे बड़े यादव फेस में से एक हैं।