Azaad-bharat/Mau Wall Collapse: यूपी - मऊ
घोसी नगर में अस्करी स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम तीन बजे पुरानी दीवार ढहने से वैवाहिक रस्म निभाने गई एक मासूम सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो दर्जन महिलाएं घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व आजमगढ़ भेजा गया है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर आला अधिकारी जुटे हुए हैं।

















