शेयर बाजार में आज एक और कंपनी की लिस्टिंग हो गई है और इसने अपने निवेशकों को शानदार कमाई कराई है. एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हो गई है और कंपनी की एंट्री को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
कितने रुपये पर हुई एचएमए एग्रो के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर आज एनएसई पर 625 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए यानी हरेक शेयर पर 7 फीसदी के प्रीमियम के साथ निवेशकों को 40 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला है. कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 555-585 रुपये प्रति शेयर पर था. वहीं बीएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 5.15 फीसदी या 30 रुपये प्रति शेयर के मुनाफे के साथ हुई है और ये 615 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने में कामयाब रहे हैं.
कब से कब तक खुला था आईपीओ
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 20 जून मंगलवार से 23 जून शुक्रवार के बीच खुला था.
कैसा रहा था आईपीओ का सब्सक्रिप्शन
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये पब्लिक इश्यू कुल 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके तहत नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NIIS) का हिस्सा 2.97 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा कुल 96 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. वहीं आईपीओ खुलने से ठीक पहले एंकर निवेशकों को 24,61,537 शेयर अलॉटमेंट के जरिए कंपनी ने कुल 144 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का कितने करोड़ रुपये का इश्यू था
कंपनी के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू रखा गया था और 330 करोड़ रुपये के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे गए थे.
HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के बारे में जानें
कंपनी मांस का निर्यात करती है और फ्रोजन मीट के क्षेत्र में भी खासा नाम रखती है.




.jpg)
.jpg)
.jpg)










