Azaad-bharat News //*रायगढ़, 30 सितंबर* । कल दिनांक 29 सितंबर 2025 को पूंजीपथरा पुलिस देहात माइनर एक्ट की कार्यवाही के दौरान ग्राम छर्राटांगर डोकरबुडा राबो की ओर रवाना हुई थी। इसी दरम्यान मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बैहामुडा थाना घरघोड़ा का गजेन्द्र सारथी अवैध रूप से कच्ची शराब ग्राम राबो में जिंदल स्कूल के पास रख रहा हुआ है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई और जिंदल स्कूल के पास रेड कार्यवाही की। मौके पर गजेन्द्र सारथी पिता लक्ष्मी सारथी 19 साल मौजूद था। उसे अवैध शराब रखने के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि शराब उसके कब्जे में रखी हुई है। तलाशी में एक प्लास्टिक बोरी से 12 नग प्लास्टिक पाउच बरामद किए गए, प्रत्येक में 500 मिलीलीटर, कुल 6 लीटर अवैध शराब, जिसकी कीमत लगभग 600 रुपये बताई गई।
आरोपित के कृत्य पर पुलिस ने मौके पर अपराध कायम कर विवेचना शुरू की। आरोपी के खिलाफ 34(2) एवं 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।