Azaad-bharat News/रायगढ़/छत्तीसगढ़ -बीती रात अज्ञात लोगों के द्वारा एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। गुरूवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम डाॅग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गंधरी पुलिया के ठीक बगल मे रहने वाले रमेश तिवारी की बीती रात अज्ञात लोगों ने घर घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक रमेश तिवारी लंबे समय से लोगों को ब्याज में पैसा देने का काम करता थौर उसकी तीन बेटी है तीनों की शादी हो चुकी है। कुछ वर्ष पहले उसकी पत्नी के निधन के पश्चात वह अकेले ही घर में रहता था।
हत्या के इस वारदात को जानकारी आज सुबह उस वक्त मिली जब मृतक रमेश तिवारी के घर मे काम करने वाली बाई साधमती वहां काम करने पहुंची तो देखा की मृतक का शव जमीन में पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला हुआ था, जिसके बाद महिला ने आसपास के लोगों को इस घटना के बारे मे बताया। हत्या की इस घटना के बाद पुरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी जूटमिल पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ-साथ डाॅग स्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा की मृतक के घर मे सीसीटीवी कैमरा भी लगा है और आरोपियों के द्वारा उसका डिवीआर भी लेकर फरार हो गए है।
विदित रहे कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में कल शाम ही फिल्मी अंदाज में एक कार को किराये में बुक करके दो अज्ञात आरोपियों के द्वारा कार चालक पर प्राणघातक करते हुए कार लूटने का मामला सामने आया था। इस घटना में जहां पीड़ित को चोट आई वहीं पुलिस ने कार को तीन घंटे बाद बरामद कर लिया गया है लेकिन इसके आरोपी अभी भी फरार हैं, इसी बीच देर रात शहर के अंदर ही बुजुर्ग की हत्या के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।