Azaad-bharat News/छत्तीसगढ़/बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में एक अनियंत्रित वाहन अपार्टमेंट की बाउंड्री को तोड़ते हुए अपार्टमेंट में जा घुसी। दरअसल शनिवार की सुबह लगभग 11.45 पर एक मालवाहक माजदा लक्ष्मी अपार्टमेंट की बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करते हुए जाकर खड़ी कार स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई इसकी आवाज सुनकर अपार्टमेंट के निवासी घबरा कर अपने घरों से बाहर आ गए तब उन्हें इस हाथ से की जानकारी मिली। इसके बाद वहां के रहवासियों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी गई सूचना पाकर मौके में पहुंचकर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मोहम्मद जरीफ पिता मोहम्मद ओवैस उम्र 26 वर्ष निवासी चुचुहिया पारा को गिरफ्तार किया गया है। चालक का कहना है की वाहन आगे की ओर चढ़ा रहा था ठीक उसी समय ब्रेक फेल हो गया और वाहन आगे की बजाय अचानक पीछे की ओर फिसलने लगा और सीधे जाकर बाउंड्री से टकरा गया।
महिला की जान बाल-बाल बची, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के वक्त एक महिला पास में ही मौजूद थी, लेकिन गनीमत रही लक्ष्मी अपार्टमेंट वह समय रहते वहां से हट गई और उसकी जान बच गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस हादसे ने अपार्टमेंट के निवासियों को डरा दिया है। वे प्रशासन से अपार्टमेंट के पास के रास्ते को सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।