आज़ाद भारत न्यूज़/छत्तीसगढ़/रायपुर/राजधानी के राठौर चौक स्थित होटल हरदेव के बंद कमरे में मिली युवक की लाश.
युवक नें फांसी लगाकर की है आत्महत्या. रायगढ़ का निवासी है
सुबह दरवाजा ना खोले जाने पर डायल 112 के जवानों की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा.
मामला आजाद चौक थाना का है
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक ऑनलाइन गेम का आदी था उसने राशि हारी और ये कदम उठाया