Azaad-bharat News/छत्तीसगढ़/रायगढ़/मुंबई में विगत दिनों हुए चुनाव में बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष एवं सचिव नियुक्त किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया जी को निर्विरोध रूप से कोषाध्यक्ष चुना गया. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही । युवा प्रभतेज सिंह भाटिया जी के चुने जाने से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट को एक नया आयाम मिलेगा और छत्तीसगढ़ निश्चित तौर पर नई ऊंचाइयों को छूएगा ।
नगर के प्रतिष्ठित स्टेट पैनल अंपायर महेश वर्मा भी इस स्वागत समारोह के हिस्सा बने और क्रिकेट की गुणवत्ता को लेकर खासकर प्लेट ग्रुप में सुधार हेतु बातें की गई। पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है।
रायपुर में आयोजित इस स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी आब्जर्वर सभी जिलों के सचिव, चयनकर्ता,अंपायर एवं स्कोरर सभी उपस्थित थे। सभी के चेहरे हर्ष उल्लास से भरे हुई थे ।