Azaad-bharat News/रायगढ़/छत्तीसगढ़/घरघोड़ा, रायगढ़ जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान भारतीय जनता पार्टी का काफिला अपरान्ह लगभग 3:30 बजे लाखा ,गेरवानी , मांबंजारी एवं अमलीडीह होते हुए घरघोड़ा पहुंचा, जिसमें अनेकों लग्जरी गाड़ियों पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सवार थे अरुणधर दीवान का काफिला सर्वप्रथम कारगिल चौक पहुंचा, पहुंचते ही भाजपाइयों का दल महिला पुरुष दोनों उठ खड़े हुए एवं रोड पर खड़े होकर अरुंणधर दीवान जिंदाबाद का नारा लगाते हुएं हजारों की भीड़ ने अंतर्मन से पुष्प मालाओं एवं बुके से स्वागत किया तथा विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी भी उनके स्वागतम में की गई और कर्मापार्टी नृत्य का भी उनके अगवानी में चार चांद लगा ,श्रीदीवान ने सभी को गले लगाया एवं अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया। इनका काफिला आगे बढ़कर नगर के सभी लोगों से बधाइयां एवंआशीर्वाद लेते हुए जय स्तंभ चौक और फिर मां बैगीन डोकरी मंदिर में माता टेक कर पूजा अर्चना कर माता से आशीर्वाद लिये।
तत्पश्चात वापस जय स्तंभ चौक आने के बाद श्री दीवान जी को पूर्व नियोजित तुला में बैठाकर लड्डू से तौला गया तथा अरुंणधर भैया जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद इत्यादि के नारे लगाते हुए उक्त चौक पर लड्डू बांटकर भाजपा पार्टी एवं नगर के सभी लोगों ने खुशी जाहिर की l
भारतीय जनता युवा मोर्चा का बाइक
भाजपा के युवा मोर्चा नेताओ ने हाई स्कूल मैदान से जय स्तंभ चौक तक बाइक रैली निकाल कर श्री दीवान जी का भव्य स्वागत किया जिसमें स्वयंभी अपने पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ शामिल रहेl
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शकील अहमद, नरेश पंडा, ज्ानेश्वर मिश्रा, प्रेम मिश्रा, राजेन्द ठाकुर ,नरेश बेहरा, राजेश बेहरा, राजेश पटेल, मालिक डनसेना ,विजय डनसेना, राजेश महंत, विजय जायसवाल, वेद कुमार राणा, हंसराज गुप्ता ,रितेश शर्मा ,नंदकिशोर डनसेना, विकास गुप्ता, सुनील ठाकुर, श्रवण चौहान, शिशु सिन्हा, बसंत रात्रे, अंबिका सोनवानी, सोनू सिदार, रोबिन जायसवाल, रजनी राठीया, सुभद्रा राठीया, सुशीला सिंह ठाकुर, पूनमन् चौहान, कुमुदिनी राठिया, कुंती उरांव, तुलसी , बसंती साहू, बसंती सिदार, कलावती साहू, विशाखा साहू इत्यादि बहुतायत के तादात में शामिल रहे।