Azaad-bharat News/छत्तीसगढ़/छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश को नए साल 2025 में नया अध्यक्ष मिलने वाला है। इसको लेकर संगठन स्तर पर प्रक्रिया तेज हो गई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस बार देशभर में विपक्ष ओबीसी का राग अलाप रही है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि बीजेपी ओबीसी चेहरे पर दांव खेल सकती है। प्रदेश को ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है।
बीजेपी संगठन के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि प्रदेश अध्यक्ष (CG BJP Election 2025) के नाम को लेकर हाल ही में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई नामों पर मंथन किया गया। जहां से ओबीसी चेहरे को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान संगठन स्तर पर यह भी चर्चा है कि धरमलाल कौशिक को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है