बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बड़ा नाम कमाने वाले उदय कृष्ण छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर बना रहे हैं। रविवार 24 अप्रैल 2022 को बिलासपुर के एक होटल में इस फिल्म का आडिशन रखा गया। इस आडिशन में छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अपना हुनर दिखाया।
जाने छत्तीसगढ़ी फिल्म बाजीगर के बारे में
- यह फिल्म साईं कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
- फिल्म में अभिनेता मन कुरैशी और अभिनेत्री अनिकृति चौहान हैं।
- लेखक और निर्माता-निर्देशक उदय कृष्ण
- सह निर्माता विनय कृष्ण और शुभम मौर्य
- कोरियोग्राफर बाबा बघेल
ऑडिशन के मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी थे। निर्णयक मंडल की भूमिका में मनीषा वर्मा, मंदिरा नायक, राज सोनी, शशांक द्विवेदी, अनुपमा मनहर, शांतनु पाटनवार, विशाल दुबे और फिल्म इंडस्ट्री के तरुण सोनी, अजय दुबे, दीक्षा जायसवाल, आकाश डहरिया, दूजे निषाद, दिलीप कौशिक, महेश शर्मा, फिल्म के प्रोडक्शन टीम के विक्रांत, साहिल, सोमेश, राहुल, वैभव कश्यप उपस्थित रहे।