रायगढ़, 27 दिसंबर। जशपुर के छोटे से गांव बगिया के विष्णु को सांसद से मुख्यमंत्री तक प्रतिष्ठापूर्ण पद तक पहुंचाने में रायगढ़ की जनता का विशेष योगदान रहा, जिसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाते हुए मोदी की गारंटी को 5 साल में जरूर पूरा करेंगे। यह बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला मुख्यालय में आयोजित भाजपा सम्मान समारोह में कही। रायगढ़ के पूर्व सांसद विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम आगमन को यादगार बनाने जिला भारतीय जनता पार्टी ने कार्यालय के समीप श्याम टॉकीज चौक में बुधवार शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया।
भाजपा की झोली में पहली दफा 54 सीटें मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने जनता को इस बात के लिए आश्वस्त भी किया कि उनके विश्वास में उसमें शत-प्रतिशत खरा उतरेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की शान में कसीदे गढ़ते हुए आगे कहा कि मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ सरकार 5 साल में पूरा करेगी। उन्होंने भूपेश सरकार के कार्यकाल को जनविरोधी बताते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के हक छीनने के सिवाय कुछ और नहीं किया। जबकि भाजपा आज किसानों को बकाया बोनस राशि की सौगात देते हुए अपना कर्त्तव्य निभा रही है। उन्होंने रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में बहुत कुछ काम करने का वादा करते हुए भीड़ में लोगों की आत्मीयता को देख दिल से धन्यवाद भी दिया।