हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


सोमवार को कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा-पीएम मोदी को किया अमंत्रित


राजनीति 24 December 2023
post

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में सोमवार को कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। यह जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने रविवार रात को दी।सीएम मोहन यादव ने बताया कि सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम ने कहा- पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम ‘डबल इंजन’ सरकार के हिस्से के रूप में मध्य प्रदेश के विकास की शपथ लेंगे। सनद रहे मोहन यादव ने दो दिनों तक दिल्ली में ही डेरा डाले रखा और बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की।

माना जा रहा है कि इसी दौरान पार्टी आलाकमान की ओर से कैबिनेट के चेहरों पर भी मुहर लगी। वहीं सूत्रों के हवाले से कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि जिनको मंत्री बनाया जाएगा उनके नाम तय हो गए हैं। भाजपा नेतृत्व कैबिनेट में नए चेहरों को मौका देकर चौंका सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि मोहन यादव की कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों के बीच तालमेल नजर आएगा।

कैबिनेट अनुभवी और नए नेताओं से सजी होगी। कैबिनेट में कम से कम 15-18 मंत्री शामिल होंगे। फिलहाल कैबिनेट में (मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) तीन सदस्य ही हैं। सीएम मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मुख्यमंत्री और उनके दोनों डिप्टी ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान विकास योजनाओं पर चर्चा भी हुई थी।

You might also like!




RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |