छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह कल राजभवन में होगा. कार्यक्रम में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, नौ मंत्री शपथ लेने वाले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और नौ मंत्री शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.45 बजे होगा।
मुख्यमंत्री साय ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह में बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal), लखन लाल देवांगन (Lakhan Lal Dewangan), राम विचार नेताम (Ram Vichar Netam), टंक राम वर्मा (Tank Ram Verma), श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal), ओपी चौधरी (OP Chaudhary), दयाल दास बघेल (Dayal Das Baghel), केदार कश्यप (Kedar Kashyap), लक्ष्मी राजवाड़े (Lakshmi Rajwade) मंत्री पद की शपथ लेंगे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ली थी, उसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा थी।