Azaad-bharat News-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम का नाम: छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम का नाम तय हो सकता है। छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय क्षेत्र में हैं। छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव रायपुर में भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम मथुरा भी बैठक में शामिल होंगे।
आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने जा रही इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा।