Azaad-bharat News/गिरौदपुरी 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक बटरफ्लाई मीट तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया इस अवसर पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकृत प्रतिभागीयो तथा रिसोर्स पर्सन सम्मिलित होकर विभिन्न प्रजाति के तितलियों से रूबरू हुए प्रतिभागियों ने वन क्षेत्र में सुबह शाम को स्थानीय स्टाप पैदल भ्रमण कर बारनवापारा अभ्यारण में पाये जाने वाले तितलियों की पहचान और फोटोग्राफी किया ।
बारनावापारा अभ्यारण्य में प्रमुख रूप से इंडियन नवाब, ब्लैक राजा, आरेंज ओक लीफ, ट्राई कलर्ड पाइड फ्लैट और मंकी पजल क्रिमसन रोज जैसे दुर्लभ तितलियां पाए जाते है डनैड एज फ्लाई शेड्यूल 1में शामिल है इस दौरान ट्रेल में तितलियों के संबंध विशेषज्ञों के द्वारा रोचक जानकारी दी गई सम्मिलित प्रतिभागियों के लिए पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम एवं भोजन व्यवस्था की गई थी
बटरफ्लाई मीट 2024 के तृतीय संस्करण के समापन अवसर पर मुख्यरूप से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर श्रीमती सतोविशा समाजदार वन मंडलाधिकारी बलौदा बाजार श्री मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे उपस्थित अतिथियों के द्वारा बटरफ्लाई मीट के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया