लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर में उत्सव की तरह मनाए जाने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और आराधना के साथ भंडारे का आयोजन 31 मई 2022 को तीसरे मंगलवार को विकास दीप स्थित रजिस्ट्रार चिट फंड सोसायटी के द्वारा विशाल एवम भव्य भंडारे का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया। भंडारे का शुभारंभ चिट फंड सोसायटी के डिप्टी रजिस्ट्रार विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
विनय कुमार श्रीवास्तव ने लोगो को अपने हाथों से हनुमान जी के महाप्रसाद को वितरित किया। विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हनुमान जी महराज जिस तरह भगवान राम को संकट से उबारा और कदम कदम पर संकटमोचन होकर साथ खड़े रहे । आज कलयुग में भी हनुमान जी महराज ही एक ऐसे देवता है जो संकट मोचक बनकर हम सबके साथ खड़े है।
इस आयोजन में अरविंद गुप्ता, सोमेश श्रीवास्तव, मोहसिन अब्बास, राकेश वर्मा, खुशबू सिंह, अनिल शर्मा, सुरेश शर्मा, श्रवण द्विवेदी, अभिनव कौशिक, अनूप तिवारी, गरिमा श्रीवास्तव, कल्पना शर्मा, संजय राय, संजीव श्रीवास्तव और आशीष सिंह ने मुख्य रूप से सहयोग किया।