रायगढ़, 4 मार्च 2024/ श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके बच्चों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित है। शैक्षणिक योग्यता अनुरूप प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे-पीएससी, सीजी व्यापम, एसएससी, बैकिंग, रेलवे एवं पुलिस भर्ती के अंतर्गत समय-समय पर जारी होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदाय किया जाएगा। मंडल में पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता होना आवश्यक है। पंजीकृत श्रमिक अथवा उनके प्रथम दो संतानों को ही योजना का लाभ प्रदाय किया जाएगा। योजना के तहत आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किए जायेंगे। छात्र/छात्रा कोचिंग कक्षाओं में नियमित रूप से पढ़ाई के संबंध में इस संदर्भ में कोचिंग के मुखिया द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। योजना में आवेदन करते समय आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाली दस्तावेज में हितग्राही का जीवित श्रमिक पंजीयन कार्ड की मूल स्कैन प्रति, हितग्राही के आधार कार्ड की प्रति, हितग्राही के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, अंकसूची की प्रति, हितग्राही द्वारा स्व-घोषणा पत्र की प्रति, समस्त दस्तावेज का मूल प्रति स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड किया जाना अनिवार्य है। योजना संबंधी आवेदन किसी भी च्वाईंस सेंटर या कम्प्यूटर सेंटर से करा सकते है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रमेव जयते मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से घर बैठे आप अपने मोबाइल से ही स्वयं ही योजना हेतु आवेदन कर सकते है।