यूपी की राजधानी लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित श्री महाकाल प्राचीन मंदिर में सावन के हर दिन बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार दिन के हिसाब से किया जाता है. बता दें कि हिंदू धर्म में भी हर दिन का महत्व अलग-अलग है, जैसे सोमवार का दिन भोलेनाथ, मंगलवार का दिन बजरंगबली, बुधवार का दिन गणेश, गुरुवार का दिन विष्णु भगवान, शुक्रवार का दिन देवी, शनिवार का दिन शनिदेव और रविवार का दिन सूर्य देव का माना जाता है.
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान को समर्पित माना गया है. ऐसे में हनुमान जी, जो कि शंकर का अवतार हैं. इसी वजह से मंगलवार को बजरंगबली के रूप का श्रृंगार श्री महाकाल शिवलिंग पर दिया गया है.
बुधवार का दिन भोलेनाथ के पुत्र गणेश को समर्पित है. इसी वजह से बुधवार को श्री महाकाल शिवलिंग पर जो श्रृंगार किया जाता है, वह गणपति महाराज के रूप का होता है.
इस फोटो में आपको जो श्रृंगार नजर आ रहा है. यह विष्णु भगवान के अवतार नरसिंह अथवा नृसिंह के रूप का है. यह देखने में बेहद मनमोहक है. भक्त बाबा के श्रृंगार का दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं.
शुक्रवार का दिन नौ देवियों को समर्पित माना गया है, इसीलिए शुक्रवार को देवियों के अलग-अलग रूपों का श्रृंगार बाबा की शिवलिंग पर किया जाता है. इस फोटो में दुर्गा मां का श्रृंगार शिवलिंग पर किया गया है.
शनिवार का दिन न्याय के देवता माने जाने वाले शनिदेव को समर्पित है. कहते हैं शिव भगवान शनि देव के गुरु हैं. ऐसे में शनिदेव के नीले रंग का रूप देकर शनिवार को शिवलिंग पर शृंगार किया गया है.
सूर्य देव का दिन रविवार माना जाता है, इसलिए रविवार को सावन भर या यूं कहें अमूमन हर रविवार को सूर्य देव के स्वरूप का श्रृंगार श्री महाकाल शिवलिंग पर किया जाता है, जो देखने में मनमोहक को मंत्रमुग्ध करने वाला होता है.