हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


हड्डियों को बनाना चाहते हैं लोहे जैसा मजबूत, इन 3 विटामिन का करें सेवन, शरीर बनेगा फौलादी


अन्य 06 July 2023
post



शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखने के लिए हेल्दी फूड्स की जरूरत होती है. यही वजह है कि लोग पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स का सेवन करते हैं. रोजाना की डाइट में ताजे फल और हरी सब्जियों के सेवन से शरीर से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. शरीर के किसी भी ऑर्गन के खराब होने पर पूरी सेहत पर असर पड़ता है, इसलिए जरूरी है कि शरीर के सभी ऑर्गन स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें.

शरीर में हड्डियों के कमजोर होने पर लोगों से चलते-फिरते भी नहीं बनता है, इसलिए हड्डियों को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम से भरपूर फूड्स का सेवन किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि कैल्शियम के अलावा भी कुछ ऐसे विटामिंस भी बेहद जरूरी हैं? आइए आज हम आपको ऐसे विटामिंस के बारे में बताते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करने में बेहद लाभदायक हैं.

1. विटामिन सी: वेबएमडी में छपी एक खबर के मुताबिक, विटामिन सी से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ ही हड्डियों से पोषक तत्वों को रिसने से बचाता है. कई फल और सब्जियों में विटामिन सी भरा होता है. विटामिन सी के लिए कीवी, आंवला, संतरा, नींबू, आदि का सेवन करें. इन फलों के सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. विटामिन सी के सेवन से कई बीमारियां भी दूर होती हैं.

2. विटामिन डी: शरीर में विटामिन डी की कमी से भी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. बॉडी में विटामिन डी की कमी होने पर शरीर में कैल्शियम रूकेगा ही नहीं. विटामिन डी के कारण ही कैल्शियम को शरीर में स्टोर कर रखा जा सकता है. विटामिन डी की का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य की किरणें हैं.लेकिन इसके अलावा इसकी पूर्ति के लिए टूना मछली,फोर्टिफाइड सेरेल, बादाम, शकरकंद, मशरूम और ऑरेंज जूस का सेवन करें.

3. विटामिन के: विटामिन के हड्डियों में खनिज पदार्थों की डेंसिटी को बनाए रखने का काम करता है. जिन्हें ऑस्टियोपोरिसस हुआ है उसके लिए यह बेहद फायदेमंद है. विटमिन के से हड्डियों में फ्रेक्चर का जोखिम कम होता है. इसलिए हड्डियों को मजबूत करने के लिए आप भी विटामिन के का सेवन कर सकते हैं.

 


You might also like!



RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |