मंगलवार 4 जुलाई से सावन के पवित्र मास की शुरुआत हो चुकी है. सावन का महीना भगवान शिव को सबसे अधिक प्रिय है. वैसे तो पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन इसमें पड़ने वाले सोमवार व्रत करने के लिहाज से बेहद खास होते हैं. माना जाता है कि सावन में भगवान शिव को जल चढ़ाने से वे अत्यधिक प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा, जल चढ़ाने वाले साधकों पर उनकी विशेष कृपा बरसती है. सावन के पावन महीने में साधक भोलेनाथ को गंगा जल, चंदन, धतूरा, बेल के पत्ते, गाय का शुद्ध दूध, फल, मिठाई आदि का अर्पण करते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इस पवित्र माह में दिखने वाले कुछ स्वप्न भी आपका भविष्य बताते हैं. ये स्वप्न आपके जीवन की तरक्की की ओर इशारा करते हैं.
उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, सावन का महीना कई लिहाज से बेहद खास होता है. इस माह भगवान शिव की ओर से स्वप्न में दिखने वाली कुछ चीजें आपके भाग्य की ओर संकेत करती हैं. ये संकेत सावन के समापन गुरुवार, 31 अगस्त यानी सावन की पूर्णिमा तक मिलेंगे. हालांकि इसके बीच में अधिकमास भी होगा, ये संकेत उस समय कुछ हल्के हो सकते हैं. आइए जानते हैं सावन में स्वप्न में दिखने वाली कौन सी चीज किस ओर इशारा करती है.
भगवान शिव को देखना
सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को स्वप्न में देखना अत्यंत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि भगवान शिव को स्वप्न में देखने से जीवन में तरक्की और उन्नति की राह खुलती है. ऐसे में जिस दिन आपको यह स्वप्न आए तो उसी दिन से नियमित शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक संकट भी दूर होता है.
गंगा की धार दिखना
भगवान शिव के प्रिय महीने में गंगा की धार दिखना बेहद शुभ माना जाता है. इस तरह के स्वप्न का मतलब है कि आप स्वभाव से बेहद सात्विक और पवित्र हैं. यदि आपके स्वप्न में मां गंगा की धार दिखती है तो जल्द धनवान होने का संकेत हो सकता है. माना जाता है कि इस तरह से स्वप्न देखने से घर की दरिद्रता भी खत्म होती है.
नाग-नागिन का जोड़ा दिखना
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सावन के पवित्र महीने में यदि आपको सपने में सांप या नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है तो अत्यधिक शुभ माना जाता है. ऐसे यदि किसी भी व्यक्ति को सावन के दौरान ये ये चीजें स्वप्न में दिखती हैं तो माना जाता है कि उसके साथ जल्द ही कुछ विशेष होने वाला है. नाग-नागिन का जोड़ा यदि सोमवार के दिन दिखते हैं तो विवाहित जीवन काफी खुशगवार होता है.
बोलते मेंढ़क और तैरती मछलियां दिखना
सावन महीने में सपने में मेंढक को बोलते और मछलियों को पानी में तैरता देखना भी शुभ माना जाता है. इसे लेकर मान्यता है कि इस सपने को देखने वाले व्यक्ति का जीवन जल्दी ही सुधरने के साथ ही उसकी किसमत भी चमकने वाली है. मेंढक का बोलना शुद्धता और मछलियों का तैरना धनागमन की निशानी भी माना जाता है.