वैसे तो हम सभी के घर में चूहे, छिपकली, कॉकरोच, चींटियां और न जाने कितने सूक्ष्मजीव आते जाते रहते हैं. जो एक सामान्य बात मानी जा सकती है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चूहे को भगवान गणेश का वाहन माना जाता है. परंतु अचानक से घर में चूहों का दिखाई देना कई शुभ और अशुभ संकेत देता है. शकुन शास्त्र में घर में चूहे का दिखाई देना किस बात का संकेत माना जाता है, आइए जानते हैं.
चूहों का दिखाई देना देता है ये संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में अचानक ज्यादा संख्या में चूहे दिखाई देते हैं तो ये संकेत है किसी तरह की बड़ी मुसीबत का. कोशिश करें जल्द से जल्द इन चूहों को घर से भगा दें.
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि आपके घर में 2 से 4 चूहे हैं तो यह आम बात है, लेकिन इससे ज्यादा संख्या में चूहे हैं तो ये संकेत है कि आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति में कमी आ सकती है. आपके जीवन में अनेक तरह की समस्याएं आ सकती हैं.
घर में काले चूहे रात के समय उत्पात मचाते हैं तो ये घर में बीमारी आने का संकेत माना जाता है. कहते है इससे आपके घर में कोई भी व्यक्ति बीमार हो सकता है. ये संकेत दुश्मन की तरफ से आपको नुकसान पहुंचाने का भी माना जाता है.
यदि आप कहीं काम से जा रहे हैं और अचानक चूहा आपका रास्ता काट दे तो ये अशुभ माना जाता है. इससे आपके काम में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
वैसे तो चूहे को भगवान गणेश की सवारी माना जाता है. परंतु ज्योतिष शास्त्र में चूहा अज्ञानी शक्तियों का प्रतीक माना गया है. जिसके अनुसार घर में ज्यादा संख्या में चूहों की मौजूदगी घर के लोगों की बुद्धि का नाश करने और नकारात्मक विचार उत्पन्न करने का कारण बन सकता है.