त्योहार हो या शादियों का मौसम, महिलाओं को सजने-संवरने के लिए बहाने चाहिए होते हैं। ऐसे में डिजाइनर ड्रेस, लहंगा या साड़ी कुछ ऐसे आउटफिट्स हैं, जिन्हें महिलाएं खूब पसंद करती हैं। खासतौर पर लॉन्ग स्कर्ट के साथ ऐसे मौकों पर क्रॉप टॉप, लहंगा और साड़ी पहनकर शानदार ट्रेडिशनल लुक पाया जा सकता है। अगर आप इन सभी आउटफिट्स के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनती हैं तो सिंपल दिखने वाली साड़ी, लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट भी आपको पार्टी लुक दे सकती है।
लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में हम आपको कई बार बता चुके हैं। आप ब्लाउज के फ्रंट और बैक नेकलाइन से लेकर ब्लाउज की स्लीव्स तक हर चीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ब्लाउज बैक डिजाइन का चुनाव भी महत्वपूर्ण है। आपको इंटरनेट पर कई ब्लाउज बैक डिजाइन देखने को मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको कुछ लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिज़ाइन दिखाएंगे और आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरह के ब्लाउज से ये डिजाइन बना सकते हैं।
इन दिनों स्ट्रिंग वाला बैकलेस ब्लाउज ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। स्ट्रिंग वाले किसी भी ब्लाउज में टेसल डिटेलिंग भी की जा सकती है। लेकिन यह निर्भर करता है कि आप ब्लाउज को ड्रेस के साथ जोडऩा चाहती हैं या नहीं। वैसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ स्ट्रिंग या टैसल डिटेलिंग वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।
अगर आप इस तरह का ब्लाउज बैक डिजाइन बना रही हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें-
- यदि आपकी पीठ चौड़ी है, तो हमेशा उल्टे यू आकार या गोल कट के साथ स्ट्रिंग या टैसल डिटेलिंग प्राप्त करें, जिससे बैक की चौड़ाई कम दिखाई देती है।
- आप इस तरह के बैक ब्लाउज डिजाइन के साथ पफ , फुल स्लीव्स या बटरफ्लाई स्लीव्स बना सकती हैं।
- अगर आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर रही हैं, तो आपको ब्लाउज में स्ट्रिंग्स और टैसल की लंबाई कम रखनी चाहिए क्योंकि इसे साड़ी के पल्लू से कवर किया जा सकता है। वहीं लहंगे की चोली में आप लंबाई को बड़ा रख सकती हैं।