Azaad-bharat News/जांजगीर चाम्पा पुलिस
*⏺️ नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती लगातार दैहिक शोषण करने वाला आदतन अपराधी (गुंण्डा बदमाश) को किया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही*
*⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 376(2) एन भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
*⏺️ आरोपी सत्य ओमप्रकाश कश्यप उम्र 31 वर्ष निवासी शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा*
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पीडिता दिनांक 22.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ओमप्रकाश कश्यप द्वारा पीडिता को प्यार करता हूँ कहकर एवं शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया, और पीडिता की अश्लील फोटो और विडियो को बनाकर अपने मोबाईल फोन में रखा था और फोटो विडियों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता था कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 376(2)एन, 506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
⏩ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु *श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा *अति पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवम SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना प्रकरण के आरोपी सत्य ओम प्रकाश कश्यप को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे घटना के संबंध में पुछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 22.01.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार प्रआर विजय निराला आरक्षक द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू मआर भारती पूजा कटकवार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।