हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दूसरों के नाम से बाइक फाइनेंस कराकर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य को कोतबा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया


क्राइम 04 November 2024
post

Azaad Bharat News/जशपुर /फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दूसरों के नाम से बाइक फाइनेंस कराकर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य को कोतबा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये जालसाज न तो किश्त जमा करते थे और न ही वाहन को ट्रांसफर कराते थे, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बुलेट समेत अन्य महंगे बाइक फाइनेंस करा दुसरो को बेच देते थे, पुलिस ने आरोपी के पास से 10 बुलेट और स्कूटी वाहन जब्त किया है।

 

मामले में जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि 12 अगस्त को कुरियर के माध्यम से एक आर.सी. बुक प्राप्त हुई,जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन एवं चेचिस नंबर, इंजन नंबर आदि अंकित है,उक्त वाहन को हिंदुजा लिलैंड फायनेंस कंपनी के द्वारा फायनेंस किया गया है,

 

आशीष ने अपनी शिकायत में बताया बताया कि उनके परिवार के सदस्य के द्वारा किसी प्रकार का इस वर्ष वाहन नहीं खरीदा गया है, न ही इसके द्वारा किसी प्रकार का मूल दस्तावेज दिया गया है,वाहन खरीदी के दौरान डाउन पेमेंट देकर फायनेंस नहीं कराया गया है,

इसके द्वारा दस्तावेज की छायाप्रति को स्कूटी के डिक्की में रखा गया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दस्तावेज को चुराकर उसका दुरूपयोग करते हुये वाहन फायनेंस कराकर ठगी करना जाॅंच में पाये जाने पर चौकी कोतबा थाना बागबहार में धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया गया,

जाचं के दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर से पुलिस टीम को उक्त प्रकरण के आरोपी शाहरूख खान अंबिकापुर में मौजूद होने का पता चलने पर तत्काल पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में उसने वाहन को वसीम अकरम उर्फ चम्पा से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर एक व्यक्ति को विक्रय करना एवं अन्य कई वाहनों को दूसरे व्यक्ति को विक्रय करना बताया और वाहन विक्रय से प्राप्त राशि का हिस्सा को अपने पास रखना बताया,

आरोपी शाहरूख खान के पास से 1 बुलेट वाहन को जप्त किया गया है,आरोपी शाहरूख खान से पूछताछ करने पर अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया है,वही प्रकरण में वाहन जप्ती एवं अन्य आरोपी के संबंध में संपूर्ण जानकारी हेतु आरोपी शाहरूख खान का 2 दिन पुलिस रिमांड लेकर पुलिस टीम उसे साथ में लेकर अंबिकापुर से अलग-अलग 4 व्यक्तियों से 8 नग बुलेट वाहन 1 नग स्कूटी वाहन एवं सूरजपुर से 2 व्यक्तियों से 2 नग बुलेट को जप्त कर चौकी कोतबा लाया गया है,

पुलिस टीम द्वारा पता-तलाश कर प्रकरण के सह आरोपी वसीम खान निवासी रसुलपुर अंबिकापुर को भी गिरफ्तार कर अपराध को घटित करना स्वीकार करने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,आरोपी शाहरूख खान अन्य थाने का आरोपी भी है,वही इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है,,,

You might also like!




RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |