हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


एक युवक को गुंडई करनी महंगी पड़ गई,बदमाश ने हमला करते हुए इसका वीडियो भी बनवाया और इंस्टाग्राम पर ‘अपुन की दादागिरी’ गाने के साथ पोस्ट किया।


क्राइम 04 August 2024 (57)
post

रतलाम में बुजुर्ग की पिटाई कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले बदमाश और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया


 Azaad-bharat News/. मध्य प्रदेश-   रतलाम। मध्य प्रदेश में एक युवक को गुंडई करनी महंगी पड़ गई। रतलाम में बुजुर्ग की पिटाई कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले बदमाश और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे सबक सिखाने के लिए शहर में उसका जुलूस निकाला गया। पूरा मामला स्टेशन रोड थाना Station Road Police Station क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर का है। दरअसल जूनी कलालसेरी निवासी बदमाश रेहान खान निवासी ने सोमवार शाम को शहर के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर में बुजुर्ग किराना व्यापारी रमेशचंद्र पोखरना के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था। बदमाश ने हमला करते हुए इसका वीडियो भी बनवाया और इंस्टाग्राम पर ‘अपुन की दादागिरी’ गाने के साथ पोस्ट किया। 

बुजुर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिन पहले ही जानलेवा हमले के मामले में जेल से जमानत पर छूटा था। उसने फिर से अपनी दादागिरी दिखाने के लिए इस घटना का अंजाम दिया। घटना के बाद से पुलिस हमला करने वाले और उसके दो साथी जिसमें एक वीडियो बनाने वाला और दूसरा बाइक पर बैठाकर ले जाने वाले की तलाश में थी। मंगलवार रात को तीनों को अलग-अलग स्थान से पकड़ लिया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम रेहान खान है जिसने रॉड से हमला किया था। दूसरा बदमाश रोशन सोलंकी है जिसने वीडियो बनाया। तीसरा बदमाश अमन मीर है जो कि वहां पर बाइक लेकर खड़ा था। हमला करने के बाद तीनों मौके से भाग गए थे। पुलिस ने तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिसके बाद आज तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला।   

घटना स्थल को तस्दीक के लिए पुलिस तीनों आरोपियों को आज पैदल जुलूस निकालकर उसी स्थान पर पहुंची। यहां पर परिजनों व बदमाशों के खिलाफ आक्रोश भी जताया। परिजनों ने पुलिस के सामने कहा था कि इनके सिर पर भी 10 टांके आने चाहिए। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए। बदमाश कान पकड़कर ‘पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है’ कहते हुए सिर झुकाते हुए चले। दो बदमाशों के मुहं पर काला कपड़ा बांध रखा था। जबकि हमला करने वाला के मुंह कपड़ा नहीं था। पुलिस पैदल ही आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची। देखने पर पता चल रहा था कि पुलिस ने सारी दादागिरी निकाल दी।  

You might also like!


RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |