हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |


सांसद के मुख्य आतिथ्य और गोमती साय के अध्यक्षता में होगा होली मिलन व कवि सम्मेलन


मनोरंजन 26 March 2024
post




आगामी 27 मार्च को रामबाग में होगा छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स का होली मिलन व कवि सम्मेलन

रायगढ़ - छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने बताया कि आगामी 27 मार्च को स्थानीय रामबाग में संघ्या 7 बजे से होली मिलन व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस होली मिलन समरोह व कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य व पूर्व सांसद एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय की अध्यक्षता तथा राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी, जिला भाजपा अध्यक्ष रायगढ़ उमेश अग्रवाल, नंद किशोर अग्रवाल आदि के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। सुशील रामदास ने आगे बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल (चेम्बर) एवं चेम्बर के पदाधिकारी व एक्शन कमेटी के सदस्य मनोज बेरीवाल (टिम्बर), अशोक मित्तल, मनोज अग्रवाल (मां सेल्स), पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल (ऑटो), प्रदीप शृंगी, अशोक जैन, दिलीप अग्रवाल (मोनू), शैलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (बट्टीमार), विजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, रवि अग्रवाल, अनिल गर्ग, कैलाश अग्रवाल (तुलसी), बजरंग महामिया, आनंद अग्रवाल (नहाड़िया),ओमप्रकाश मोदी (गुड्डू), मनोज अग्रवाल (होंडा), मुकेश अग्रवाल, हितेश सुनालिया, मनीष अग्रवाल (लैलूंगा), हीरा मोटवानी, आकाश गोयल, ललित बोंदिया, अखिल आशाराम, मुकेश अग्रवाल (बरमकेला), रवि बजीड़िया, ऋषि ओझा, रवि सुरेका, बजरंग अग्रवाल जुटमिल, डोलनारायण देवांगन, अशोक अग्रवाल (गांधीगंज), जय अग्रवाल, पवन अग्रवाल (घरघोड़ा), वेदप्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल किराना, नीरज अग्रवाल, पंकज गोयल (श्रीतारा) आदि कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के विषय में उन्होंने आगे बताया कि आगामी 27 मार्च को संध्या 7 बजे से स्थानीय रामबाग में होली मिलन समारोह आयोजित है, जिसमें नगर सहित जिले से आमंत्रित व्यापारी बंधु आपस में टीका होली खेलेंगे। उसके पश्चत् संध्या 8 बजे से आमंत्रित कवि गण सर्वश्री  योगेन्द्र शर्मा (राजस्थान), डॉ. सुरेन्द्र दुबे (छत्तीसगढ़), पद्मिनी शर्मा (नई दिल्ली), सुदीप भोला (मध्य प्रदेश), कनवर लाल (गुजरात), दमदार बनारसी (उत्तर प्रदेश) आदि काव्य पाठ करेंगे। चेम्बर के एक्शन कमेटी के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के विषय में कहा कि यह कार्यक्रम नगर के लोगों का है और नगर के लोगों के लिए चेम्बर की ओर से आयोजित किया गया है। पारिवारिक माहौल में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में नगर के जन सामान्य काव्य का आनंद लेने हेतु सादर आमंत्रित हैं।


You might also like!



RAIPUR WEATHER

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |

हर छोटी बड़ी खबर हमारे पोर्टल में पब्लिश करने के लिए संपर्क करें|

अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन देना चाहते हैं, 78693-95311, 7999739156 पर संपर्क करें |