घटनास्थल :-मेला ग्राउंड के पास द्रौपदी भट्ट का मकान शिवरीनारायण
नाम आरोपी
1:- ईश्वर साहू पिता छेदुरम साहू उम्र 38 वर्ष टाटा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़
2:- चूड़ामणि मानिकपुरी पिता पलटू राम उम्र 25 वर्ष निवासी बरसेली थाना बलौदा बाजार
3:- संचालिका, एवम तीन अन्य महिलाएं
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिए मुख बीर सूचना मिली कि शिवरीनारायण मेला ग्राउंड के पास स्थित मकान द्रौपदी भट्ट जो अपने घर में अवैध रूप से महिलाओं को बुलाकर पिछलेकई दिनों से देह व्यापार का संचालन कर अवैध रूप से लाभ कमा रही है, की सूचना पर अनविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर शिवरीनारायण मुखबिर सूचना अनुसार बताए हुए जगह पर रेड कार्यवाही की गई जहां से आरोपी गणों को महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था मे पाया गया, उनके कब्जे से अनैतिक धंधे के पैसे तथा आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई साथी घटनास्थल से मोटर साइकिल एवं मोबाइल भी बरामद हुए.