कोरबा ,पडोसी के घर घूसकर तलवार लहरा कर आतंकित करने वाले युवक को पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक दिनाक 06/09/23 को गुण पति जेकप द्वारा पुलिस चौकी चैतमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजेन्द्र कुमार पुलस्त का माता पिता इसके पास आकर बताया कि राजेन्द्र पुलस्त घर मे रखे ईट को बेच रहा था जिसको मना करने पर आरोपी राजेन्द्र द्वारा अपने माता पिता को मारपीट करने की धमकी दे रहा है कहकर डर से इसके घर आकर रुके थे दिनाक 06/09/023 को सुबह 9 बजे करीब आरोपी प्रार्थी का घर आकर तुम् मेरे माता पिता को अपने पास रखने वाले कौन होते हो कहकर तलवार लेकर इसके घर अंदर घुस कर तलवार को लहराया तो तलवार को इसके घर वाले छीने तो पास रखे डण्डा से जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्तकाल सउनि लष्मी रात्रे आरक्षक 344 सिमेंद्र सिंह 398 चमार सिंह मरावी 30 प्रवचन कवर के द्वारा आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवम घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे की तलवार,लकड़ी का डंडा को जप्त कर आरोपी की गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज गया है।
