रायगढ़ । कल दिनांक 30.08.2022 को थाना कोतवाली में थानाक्षेत्र की महिला द्वारा उसके फेसबुक फ्रेंड शादाब अली निवासी सागर (एमपी) द्वारा रायगढ़ आकर होटल में जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाने एवं धमकी दिये जाने संबंधी आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
पीड़िता बताई कि वर्ष 2018 -19 दौरान मेरा फेसबुक के माध्यम से शादाब अली पिता अनवर अली निवासी वार्ड नं0 09 गांधीवार्ड खुरई जिला सागर (म0प्र0) से जान पहचान हुआ था, शादाब अली ही फेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती किया था, दोनों के बीच मैसेजेस में बात होती थी । अचानक दिनांक 10/09/2021 को शादाब अली रायगढ़ आया और जिस होटल में रूका था वहां मिलने बुलाया, मना करने पर धमकी देने लगा । तब उससे होटल मिलने गई जहां डरा धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने धमकी दिया गया जिस कारण डरकर किसी को नहीं बताई। उसके बाद शादाब मोबाइल नम्बर लेकर बार-बार संपर्क करता था। शादाब अली पुनः दिनांक 15/01/2022 को रायगढ़ आकर रेल्वे स्टेशन के पास होटल में 3-4 दिन तक रुका था, बार-बार डरा धमकाकर बुलाने पर होटल गई, वहां भी जबरन शारीरिक संबंध बनाया और रायगढ़ से चला गया । शादाब अली द्वारा बार-बार कॉल करने पर पति को बताई और मोबाइल सिम ही निकालकर फेंक दी । उसके बाद कहीं से शादाब पति का मोबाइल नम्बर पता कर उसमें कॉल कर घर परिवार को मारने की धमकी देकर मिलने बुलाने लगा जिस पर कार्रवाई के लिये थाना कोतवाली में आवेदन दी । महिला के आवेदन पर आरोपी शादाब अली के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।