जांजगीर-चांपा ,होली पर्व के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 85 वाहनों को जिले के विभिन्न थानों चौकियों में जप्त किया गया था जिस पर थाना जांजगीर में 4 बलौदा में 04 पंतोरा में 6 अकलतरा में 21 मूलमुला में 01 शिवरीनारायण में 8 चांपा में 22 बिर्रा में 03 यातायात शाखा में 16 इस प्रकार कुल 85 वाहनों को जप्त किया गया था।
होली पर्व बाद उक्त जप्त वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें मो.सा. में तीन सवारी चलने वाले 41 वाहन के चालकों से 12300 रुपये, बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए 4 वाहन के चालकों से 4600 रुपये , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करते पाए गए एक वाहन के चालक से 1000 रुपये ,अपने वाहन में प्रेशर हॉर्न लगाकर घूमते पाए गए 5 वाहन के चालकों से 3000 रुपये, बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते पाए गए 13 वाहन के चालकों से 6500 रुपये कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया है। शेष 20 वाहन चालको के विरुद्ध पृथक से मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।