untitled 5 1693987099
एंटरटेनमेंट

कुशी की कमाई से 1 करोड़ दान करेंगे विजय: पिछली फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर बोले- हमें 8 करोड़ का नुकसान हुआ था, हमारी भी मदद करें



28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
untitled 5 1693987099

एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘कुशी’ बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करीबन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

इस सक्सेस को देखते हुए विजय ने अनाउंस किया कि वो इस फिल्म से हुई अपनी कमाई से 1 करोड़ रुपए डोनेट करेंगे। वे 100 परिवारों में खुशियां बिखेरते हुए उन्हें 1-1 लाख रुपए दान देंगे।

जहां एक तरफ विजय को उनके इस सोशल वर्क के लिए फैंस का प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ 2020 में रिलीज हुई विजय की फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर्स’ के डिस्ट्रीब्यूटर ने उन पर तंज कसा है।

फिल्म कुशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसने 5 दिनों में 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म कुशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसने 5 दिनों में 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

डिस्ट्रीब्यूटर बोले- हमारे नुकसान की भरपाई करें
अभिषेक पिक्चर्स के ओनर अभिषेक नामा ने एक ट्वीट करते हुए विजय से रिक्वेस्ट की कि वे उस फिल्म के फ्लॉप होने से हुए उनके नुकसान की भरपाई करने में मदद करें।

अभिषेक ने 2020 में विजय की तेलुगु फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ के राइट्स खरीदे थे। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

screenshot 2023 09 06 114354 1693986831

हमारे परिवारों के बारे में भी थोड़ा सोचें
डिस्ट्रीब्यूटर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डियर विजय देवरकोंडा, हमें ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ के डिस्ट्रीब्यूशन में 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, पर किसी ने उस पर बात नहीं की थी।

अब जब आप बड़ा दिल रखते हुए कई परिवारों को 1 करोड़ रुपए डोनेट कर रहे हैं ताे मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि हम एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के परिवारों के बारे में भी थोड़ा सोचें।’

विजय ने स्टेज से की थी अनाउंसमेंट
इससे पहले विशाखापट्टनम में हुए फिल्म ‘कुशी’ के प्रमोशनल इवेंट पर विजय ने स्टेज से इस सोशल वर्क को लेकर अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने कहा था, ‘आप भी खुश हैं और मैं भी। इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए मैं कुछ प्लान कर रहा हूं। मैं इस फिल्म से हुई अपनी कमाई से 1 करोड़ रुपए डोनेट करूंगा।

मैं 100 परिवारों को सिलेक्ट करूंगा और उन्हें 1-1 लाख रुपए डोनेट करूंगा। अगर मैं आप लाेगों से अपनी खुशी शेयर नहीं कर सकता तो सब बेकार है।

screenshot 2023 09 06 114307 1693986846

शिव निर्वाण निर्देशित फिल्म ‘कुशी’ में विजय के अपोजिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु नजर आ रही हैं। इस फिल्म ने फर्स्ट डे 15 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब तक यह 5 दिनों में 39.40 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।



Source link