कलंगपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार को ग्राम जोरातराय में क्रीड़ा मंडल एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में रात्री कब चुनाव का उद्घाटन शहीद सचिव कुंवरसिंह निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। खेल से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। खेल जीवन में मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। इसलिए सिर्फ प्रतियोगिता के लिए नहीं, बल्कि खेलों को अपने जीवन में शामिल करें।
प्रतियोगिता में जीत को ही अंतिम गोल मान कर नहीं खेलना चाहिए बल्कि खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के संकल्प के साथ खेल में शामिल होना चाहिए। निषाद ने कहा कि भूपेश बघेल ने खेल को शासन की प्राथमिकता में शामिल किया है।
छग के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। उन्हें समय-समय पर उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। खेल और खिलाड़ियों के हित में निर्णय के कारण ही पिछले कुछ महीनों में गांव-गांव से कई प्रतिभाएं निकल कर सामने आईं। इस मौके पर सलीम खान, गोविंद, सरपंच रेणुका ठाकुर, सागर साहू, देव साहू उपस्थित रहे।