hqdefault
क्रिकेट

‘शतक जड़ने के बाद कभी इतना खुश नहीं हुआ’, उस्मान का बड़ा बयान



भारत (भारतीय) के खिलाफ नोएडा में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज़ के चौथे और हारे हुए मैच में ऑस्ट्रेलियाई (ऑस्ट्रेलिया) धकड़ाइडर उस्मान ख्वाजा (उस्मान ख्वाजा) ने शानदार शतक जड़ा। खबर मिली जब तक वे मैच के दूसरे दिन 354 गेंदों पर 150 रन बनाने वाले क्रीज पर डटे हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके जड़े। इस समय ऑस्ट्रेलिया कास्कोर 4 विकेट के नुक्सान पर 347 रन बनाए थे। ऐसे में बाएं हाथ के ओपनर ने कहा कि वे शतक जड़ने के बाद पहले कभी इतना नहीं मुस्कुराए, लेकिन इस बार बेहद खुश हैं। ही साथ उन्होंने भारत में शतक जड़ने को शानदार बताया।

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: पैट कमिंस की मां का हुआ देहांत, BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी श्रद्धांजलि

36 साल के उस्मान ख्वाजा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं एक सदी जड़ने के बाद कभी इतना मुस्कुराता हूं। इसमें भावनायें थीं। मैं पहले भी भारत के दो टेस्ट दौरे (2013 और 2017) कर चुका हूं। आठ टेस्ट मुकाबलों में ‘ड्रिंक्स’ लेकर गया था और इस बार मुझे मौका मिला है।’

इसके अलावा ख्वाजा ने बताया कि उन्हें भारत में पहला मौका क्यों नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मेरे पूरे करियर के दौरान मुझे कहा था कि मैं स्पिन नहीं खेल सकता, क्योंकि मुझे कभी भी भारत में खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए क्रेज पर जाकर भारत में शतक जड़ना शानदार था, क्योंकि पांच साल पहले अगर आपने मुझे पूछा जाता है, तो मुझे लगता है कि आप ‘क्रेजी’ हो।”

यह भी पढ़ें: | बाबर आजम ने लगाया 8वां टी20 शतक, संयुक्त रूप से बने दूसरे सबसे बड़े शतक

अगर उस्मान के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अभी तक 60 मुकाबलों के 105 पारियों में लगभग 49 के औसत से 4465 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक ठोंके और 21 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनका सुप्रीम पर्सनल स्कोर 195 रन रहा है।

उस्मान ख्वाजा कितने साल के हैं?

36

शुभमन गिल ने रश्मिका को दिया दिल ?



Source link