collage 2023 09 09t133600320 1694246768
एंटरटेनमेंट

‘शूटिंग की इजाजत के लिए भाई का नाम यूज किया’: अनुराग कश्यप कहते थे- जिस आदमी ने दबंग बनाई, मैं उसका भाई हूं



11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
collage 2023 09 09t133600320 1694246768

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को शुरुआती दौर में अपने भाई अभिनव कश्यप के नाम का बहुत फायदा मिला। अनुराग को गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाते वक्त कोई नहीं जानता था। वे शूटिंग पर जाते तो अपने भाई का परिचय देते थे। दरअसल उनके भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग का डायरेक्शन किया था।

अनुराग कहते कि वो दबंग बनाने वाले डायरेक्टर के भाई हैं। इतना सुनते ही लोग उन्हें शूटिंग की इजाजत दे देते थे।

लोग कहते- दूसरे फिल्म मेकर की तरह फिल्में क्यों नहीं बनाता
अनुराग कश्यप ने साइरस भरूचा के पॉडकास्ट में कहा- शुरुआत में मेरे लिए काफी मुश्किल होता था। लोग मेरी फिल्मों को समझ ही नहीं पाते थे। लोग मेरी फिल्म ब्लैक फ्राइडे को फिल्म मानने से इनकार करते थे। मेरे जानने वाले कहते थे कि तुम औरों की तरह फिल्में (मसाला फिल्में) क्यों नहीं बनाते हो।

collage 2023 09 09t133630948 1694246798

अनुराग कहते थे- जिस आदमी ने दबंग बनाई है, मैं उसका भाई हूं
अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें अपने भाई अभिनव कश्यप के नाम का बहुत फायदा मिला। हम गैंग्स ऑफ वासेपुर शूट करने के लिए बनारस गए थे। वहां हमें कोई नहीं जानता था। किसी को मेरी फिल्मों के बारे में जानकारी नहीं थी।

उस समय कोई भी पूछता कि मैं कौन हूं, तो मेरा जवाब यही होता था कि जिस आदमी ने दबंग बनाई है, मैं उसका भाई हूं। लोग यह सुनकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देते थे, और काफी आराम से लोकेशन पर शूट करने की इजाजत दे देते थे।

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने दबंग का डायेरक्शन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने दबंग का डायेरक्शन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

मेरी फिल्में रिलीज नहीं हो सकीं, भाई की फिल्म ने 100 करोड़ कमाए
अनुराग ने कहा कि जब अभिनव ने दबंग बनाई को लोगों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए थे। लोग कहते कि तुम दबंग जैसी फिल्म क्यों नहीं बनाते हो। अनुराग ने कहा- मैंने ब्लैक फ्राइडे और पांच जैसी फिल्में बनाई। ये फिल्में कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं। मेरे भाई ने दबंग बना दी, उस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली।

हालांकि आज के वक्त में अभिनव कश्यप इंडस्ट्री में कहीं गुम से हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुराग कश्यप एक अव्वल दर्जे के डायरेक्टर माने जाते हैं। वे लीक से हटकर फिल्में बनाना पसंद करते हैं।



Source link