रायगढ़। नगर निगम के सभी 48 वार्डों के लिए 25 एवं 26 अप्रैल 2022 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शहरी जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। 48 वार्डों के लिए 10 स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। शिविर में संबंधित वार्ड के लोग मूलभूत समस्याओं व सुविधाओं जैसे सफाई, बिजली, आवास, पेयजल, विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता, भवन नामांतरण, कर जमा, जन्म एवं मृत्यु व विवाह पंजीयन, नल कनेक्शन आदि से संबंधित आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पर पात्रता के अनुसार निराकरण किया जाएगा। शहरी जन समस्या निवारण शिविर के लिए निगम के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो उक्त अवधि में वार्डवासियों से आवेदन लेंगे। वार्ड क्रमांक 1,2,3,4, 14,15, 39 एवं 40 के लिए शिविर राजीव नगर सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 5,6,7,8,9, 10, 11 एवं 48 के लिए दीनदयाल कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 12, 13 16, 17, 18, 19 एवं 20 के लिए नगर निगम कार्यालय, वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24 के लिए बेलादूला मंगल भवन, वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 के लिए छोटे अतरमुड़ा मंगल भवन, वार्ड क्रमांक 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38 एवं 42 के लिए कबीर चौक मंगल भवन, वार्ड क्रमांक 41 के लिए प्राथमिक शाला छातामुड़ा, वार्ड क्रमांक 47 एवं 48 के लिए प्राथमिक शाला बोइरदादार, वार्ड क्रमांक 45 के लिए प्राथमिक शाला भगवानपुर, वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 के लिए आशा दि होप पतरापाली में शिविर का आयोजन होगा।
Related Articles
ग्राम पंचायत छोटे हरदी में आयोजित बाढ़ स्कंध पुराण कथा आयोजन में शामिल हुई श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक
रायगढ़ – ग्राम पंचायत छोटे हरदी मे भव्य बारह स्कंध पुराण का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने शामिल होते हुए भगवान की पूजा अर्चना कर आमजन के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।विदित हो कि ग्राम पंचायत छोटे हरदी में उक्त आयोजन इस सातवा वर्ष था। जहा कार्यक्रम में […]
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ महाविकास अघाड़ी का विशाल मार्च कल, 50 से अधिक दल और संगठन उतरेंगे सड़क पर
कई दिनों के संदेह के बाद मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को मेगा-मोर्चा के लिए अनुमति दे दी, जिससे मार्ग में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शनिवार को पेशी का मार्ग प्रशस्त हो गया। इससे पहले पुणे में 13 दिसंबर को बंदी के साथ 80 पार्टियों और समूहों के विशाल जुलूस के बाद यह दूसरा सबसे […]
कैट 2022 उत्तर कुंजी (आधिकारिक) जल्द ही iimcat.ac.in पर आने की उम्मीद है प्रतियोगी परीक्षाएं
कैट 2022 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जल्द ही आने की उम्मीद है। प्रवेश परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की गई थी और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाली उत्तर कुंजी iimacat.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन करके आधिकारिक कैट उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे। कोचिंग संस्थानों ने भले […]