रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू द्वारा क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के लिए मुखबीर सक्रिय किया गया था जिनके द्वारा महका एवं गंज बाजार में रहने वाले गगन अग्रवाल तथा रिकेश राय के द्वारा आईपीएल मैच दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लेने की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ जाकर रेड किया गया । इस दौरान दोनों से नकदी, मोबाइल एवं लाखों के क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया में धारा 4 (क) छत्तीसगढ़ सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।
- आरोपियों से जब्ती का संक्षिप्त विवरण–
(1) गगन अग्रवाल पिता अनूप अग्रवाल 41 वर्ष गंज बाजार खरसिया, जप्ती नगद 8,550/- , मोबाईल फोन , लाखो की सट्टा पट्टी।
(2) रिकेश राय पिता रमाशंकर राय उम्र 37 वर्ष ग्राम रतन महका खरसिया ,जप्ती नगद 11,610/-, मोबाईल फोन लाखो की सट्टा पट्टी ।