भारत में चीतों की वंश वृद्धि के लिए चल रहे प्रोजेक्ट को गुरुवार को उस समय एक और बड़ा झटका लगा, जब मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में और दो चीता शावकों की मौत हो गई। अब तक कूनो पार्क में तीन चीतों और तीन शावकों को मिलाकर कुल छह चीतों की मौत हो चुकी है। अभी दो दिन पहले 23 मई को दो माह के एक शावक चीता की मौत हो गई थी। इन सभी चीतों को दक्षिण अफ्रीकी देशों से लाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए चीतों के पहले दल को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। उसके बाद दूसरे दल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में छोड़ा गया था। जिसके बाद यहां चीतों की कुल संख्या 20 हो गई थी। इसी बीच ज्वाला नामक माता चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिससे संख्या बढ़कर 24 हो गई थी।