लेटेस्ट

बैंक परिसर में गाली गलौच करने से मना करने पर सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर जानलेवा हमला : दो आरोपी गिरफ्तार…


जांजगीर-चांपा , जिला सहकारी बैंक जांजगीर में गाली गलौच कर रहे दो लोगों को वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने ऐसा करने से मना किया तो यह बोलना उन लोगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होने एका होकर सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जानकारी अनुसार दिनांक 01/09/23 को प्रार्थी प्रकाश तिवारी निवासी सुरक्षा कर्मी जिला सहकारी बैंक जांजगीर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 01/09/23 को दोपहर लगभग 03.30 बजे आरोपी राशिद खान ओर परमेश्वर राठौर जिला सहकारी बैंक जांजगीर शाखा के अंदर परिसर में आकर गाली गुप्तार कर रहे थे जिसे प्राथी के द्वारा मना करने पर उन दोनो के द्वारा प्रार्थी से मारपीट किया और प्रार्थी को जान से मरने कि नियत से परमेशर राठौर ने शराब के कांच की बोतल से प्राण घातक हमला किया जिससे प्राथी के सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा और जमीन मे गिर गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 593/23 धारा 307,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

Bank%20Karmi%20Par%20Hamla2

विवेचना के दौरान आरोपी रशिद खान उम्र 44 वर्ष एवं परमेश्वर राठौर 52 वर्ष निवासी कन्हाई बंद चौकी नैला थाना जांजगीर को दिनांक 02.09.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर सहायक उपनिरीक्षक बलवंत धृतलहरे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।