ताज़ा खबर

ब्लैकमेलिंग से परेशान नाबालिग बालिका ने जहर खाकर की आत्महत्या ,बालिका को ब्लैकमेलिंग कर 1 लाख रूपये की मांग करने वाला आरोपित निकला नाबालिग, पुलिस अभिरक्षा में शीघ्र भेजा जावेगा किशोर न्यायालय…..


रायगढ़ । थाना डोंगरीपाली क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली नाबालिग बालिका उसके साथ पढ़ने वाले लड़के के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दिनांक 24.04.22 को कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की घटना एसपी अभिषेक मीना के संज्ञान में आने पर एसडीओपी सारंगढ़ एवं थाना प्रभारी कापू को तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा थाना बरमकेला से बिना नम्बरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर जांच के क्रम में बालिका के परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया जिसमें पाया गया कि नाबालिग बालिका को उसके साथ पढ़ने वाला लड़का उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया में डाल कर वायरल कर देने की धमकी देकर उससे 01 लाख रूपये की मांग कर लगातार धमकी दे रहा था । आरोपित पर धारा 305 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी डोंगरीपाली हमराह स्टाफ के आरोपित के ठिकानों पर दबिश दिया गया जिसके कोरबा भाग जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल कोरबा रवाना होकर ‍आरोपित को हिरासत में लिया गया जिसके उम्र के संबंध में दस्तावेजों की जांच पर आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक पाया गया ।

जानकारी के अनुसार थाना डोंगरीपाली क्षेत्र की रहने वाली बालिका चन्द्रपुर में कक्षा 12वीं की पढाई कर रही थी और चन्द्रपुर में ही किराया मकान लेकर रहा करती थी । उसके साथ पढने वाला जांजगीर जिले का लड़का, बालिका से बातचीत करता था । जब कोरोना की वजह से स्कूल बंद हो गया तो बालिका वापस अपने घर आ गई और घर से ही आना जाना कर 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षा एवं मेन परीक्षा दिलाई। परीक्षा खत्म होने बाद लड़के ने अपने मोबाइल से कॉल कर लड़की को 01 लाख पैसे की मांग कर बोला कि तुम्हारा अश्लील फोटो रखा हूं जिसे सोशल मीडिया में डाल कर वायरल कर दूंगा और लड़की के मोबाइल पर लगातार व्हाटसअप मैसेज कर पैसे की मांग कर रहा था जिससे लड़की मानसिक रूप से परेशान होकर दिनांक 24.04.2022 कीटनाशक दवाई सेवन कर ली तबीयत बिगड़ने पर परिजन बालिका को ईलाज के लिये मेट्रो अस्पताल रायगढ लेकर गए जहां से रायपुर के लिए रिफर करने पर रायपुर ले जाते समय दानसरा के पास रास्ते में बालिका की मृत्यु हो जाने से परिजन शव को सीएचसी बरमकेला लाये। सीएचसी बरमकेला के डॉक्टर द्वारा थाना बरमकेला को अस्पताली मेमो भेजा गया जिस पर थाना बरमकेला में बिना नंबरी मर्ग 00/22 धारा 174 जा. फौ. पंजीबद्ध कर जांच में लिया जाकर मर्ग पंचानामा कार्यवाही, पीएम आदि की कार्रवाई बाद असल घटनास्थल थाना डोंगरीपाली क्षेत्र का होने से मर्ग डायरी थाना डोंगरीपाली भेजा गया, जहां नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 17 वर्ष 05 माह होने व धारा सादर 305 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना प्रभारी डोंगरीपाली ए.के. बेक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये दिनांक 29.04.2022 को आरोपित पर अप.क्र. 15/2022 धारा 305 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी करते हुए कोरबा रवाना हुये और आरोपित को हिरासत में लिया गया है , जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा जावेगा ।