हादसा कितना भयावह है, इसका अंदाजा तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है। दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।