जशपुर : कुनकुरी नेशनल हाईवे 43 पर थोड़ी देर पहले हुए एक सडक हादसे में एक बाईक पर सवार तीन लोगों की मौंत हो गयी है। दुर्घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी के समीप मछुआटोली के समीप एक बाईक पर सवार होकर तीन जशपुर से कुनकुरी की ओर आ रहे थे तभी महुआ टोली के पास उनकी बाइक एक खड़ी ट्रक में जा घुसी । ट्रक से टकराने का हादसा इतना भीषण था कि तीन बाईक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी।