Virus
छत्तीसगढ़

देश में ये वायरस मचा रहा तबाही! हो रहा जानलेवा साबित,जानें इस संक्रमण से कैसे बचें और किसे है सबसे ज्यादा खतरा?



संक्रमण से कैसे बचें, किसे है ज्यादा खतरा?

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य निगरानी अधिकारी जनस्वास्थ्य की इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड सतर्कता नियमों का पालन करते हुए इस संक्रमण से बचा जा सकता है। सह-रुग्णता वाले युवा, बच्चे और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है, ऐसे में इन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस साल 10 लाख से ज्यादा फ्लू की चपेट में आए

देश में इस साल करीब 10 लाख से ज्यादा लोग तीव्र श्वसन बीमारी/इन्फ्लूएंजा (एआरआई/आईएलआई) की चपेट में आ चुके हैं। बात करें जनवरी महीने की तो इस महीने में 3,97,814 और फरवरी के महीने में 4,36,523 और मार्च के पहले हफ्ते में 1,33,412 लोग इससे संक्रमित हुए। जनवरी में 7041, फरवरी में 6919 और 9 मार्च तक 1866 मरीजों को भर्ती करना पड़ा।



Source link