comp 102 1694610813
एंटरटेनमेंट

सिंपल सलवार सूट में एयरपोर्ट पर दिखीं कटरीना कैफ: अरबाज खान, राशि खन्ना और मानुषी छिल्लर समेत ये सेलेब्स आए नजर



22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
comp 102 1694610813

बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कई सेलेब्स को स्टाइलिश लुक में देखा गया। कटरीना कैफ, राशि खन्ना, मानुषी छिल्लर, श्रिया सरन समेत ये सभी सितारे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ हमेशा अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने देसी अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। एयरपोर्ट पर उन्हें यलो फ्लोरल सलवार सूट में स्पॉट किया गया, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

इस लुक के साथ उन्होंने पोनी टेल बना रखी थी और साथ ही ब्लैक सनग्लासेस पहने थे। फैंस को उनका ये सिंपल लुक काफी पसंद आ रहा है।

collage 24 1694611657

अरबाज खान
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान भी एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान अरबाज व्हाइट शर्ट और ब्लैक जीन्स में दिखाई दिए। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले अभिनेता ने पैपराजी को रुककर पोज भी दिए।

collage 23 1694611093

राशि खन्ना- मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर और राशि खान को एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया। इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं। एक तरह जहां मानुषी ब्लैक बॉडी-सूट के साथ ब्लू ब्लेजर में दिखाई दीं। वहीं, राशि व्हाइट टॉप के साथ पिंक मैचिंग शर्ट और ट्रॉउजर में स्पॉट हुईं। दोनों एक- दूसरे से काफी बातचीत कर रहे थे।

collage 17 1694611141

श्रिया सरन
एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं। उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है। इस दौरान श्रिया बेज लॉन्ग ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने एक हैट भी लगा रखी है। श्रिया ने घर जाने से पहले अपनी बेटी के साथ पैपराजी को पोज भी दिए।

collage 16 1694611151



Source link