1684088619
Chhattisgarh

तेज रफ्तार क्रेटा की टक्कर से फटा ट्रक का टायर: दो बार पलटी एसयूवी के उड़े परखच्चे, दो लोग गंभीर रूप से घायल



डग2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सड़क के डिवाइडर में बिल्कुल सामान्य - Dainik Bhaskar

सड़क के चौड़ा में लगभग समान आकार

दुर्ग में एक क्रेटा सिंगल कार ने 100 की स्पीड में ट्रक के सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि ट्रक के पीछे का टायर फट गया और क्रेटा हवा में लुढ़ककर दो बार पलट गया। इससे वह परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्गा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार की टक्कर से ट्रक का टायर फटा

कार की टक्कर से ट्रक का टायर फटा

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि फोर्ट बाइपास सरदार ढाबा के पास एक क्रेटा और ट्रक में टक्कर हो गई है। इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूचना ही पुलिस स्थान पर पहुंचें। तब तक घायलों को भेल के निजी अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि एक गुजरात पासिंग ट्रक GJ 20 U 5211 किले से रायपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक क्रेटा एसयूवी कार CG04MT5055 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा स्पीड में आई और ट्रक को पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का पिछला टायर फट गया। टायर फटने की आवाज से लोग वहां दौड़े तो देखा कि क्रेटा में बैठे दो लोग घायल हैं। तुरंत डायल 112 ने घायलों को मदद के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें भिलाई के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां दोनों घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

वह ट्रक क्लासिक कार मारी थी टक्कर

वह ट्रक क्लासिक कार मारी थी टक्कर

दुर्ग पुलिस के घायलों से पूछताछ
पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक और सेंट्रिक को ज़ब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वो ठीक होने के बाद घायलों के अधिकार की वो रायपुर पासिंग कार से जहां जा रहे थे। वो लोग इतनी तेज रफ्तार में क्यों गाड़ी चला रहे थे और कैसे हादसा हुआ।

खबरें और भी हैं…



Source link