Moose Wala
वारदात

अस्पताल में मूसेवाला के घायल दोस्तों की सुरक्षा बढ़ाई गई, हत्याकांड में दोनों की चश्मदीद गवाही काफी अहम



मूसेवाला को पिछले लंबे समय से कई गैंगस्टर से धमकी मिल रही थी। इसके बावजूद घटना से महज 24 घंटे पर आप की भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला को मिली सुरक्षा वापस ले ली थी और उसका खुला ऐलान भी कर दिया था। ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

Engagement: 0

पंजाब पुलिस ने दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के दोनों घायल दोस्तों की सुरक्षा अस्पताल में बढ़ा दी है। ये दोनों 29 मई को मूसेवाला पर हुए हमले के वक्त साथ में गाड़ी में मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि वे घटना के अहम चश्मदीद गवाह हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

फिलहाल, दोनों दोस्तों का इलाज लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा है। उनमें से एक के हाथ में गोली लगी थी, जबकि दूसरे को जांघ पर गोली लगी थी। जिसके बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। सूत्रों ने कहा कि जिस वार्ड में वे भर्ती हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत के साथ मानसा जिले के जवाहरके गांव जा रहे थे, जहां उन पर घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिसमें उनकी मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद उनके दोनों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए।

मूसेवाला को पिछले लंबे समय से जान का खतरा था और लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगस्टर से धमकी मिल रही थी। इसके बावजूद घटना से महज 24 घंटे पर आप की भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला को मिली सुरक्षा वापस ले ली थी और उसका खुला ऐलान भी कर दिया था। ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है।




Source link